प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
* योजना के बारे में
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना आम आदमी को बेहद कम प्रीमियम में बीमा कराने की सुविधा देती है। इस योजना का लक्ष्य है कि देश का गरीब से गरीब व्यक्ति भी बीमा का लाभ उठा सके ताकि उसके जीवन में किसी भी दुर्घटना के वक्त दूसरों के आगे हाथ न फैलाना पड़े। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का वार्षिक प्रीमियम सिर्फ 12 रुपए वार्षिक है, यानि 1 रुपए प्रति माह के प्रीमियम से ये बीमा योजना शुरु की जा सकती है। सिर्फ 1 रुपए प्रतिमाह में बीमा कवर देकर इस योजना ने अपनी खासियत साबित कर दी है।
* सुरक्षा बीमा योजना के लिए पात्रता
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ 18 वर्ष से लेकर 70 वर्ष तक की आयु का कोई भी नागरिक उठा सकता है। इस योजना में बीमा धारक को हर महीने 1 रुपए का प्रीमियम जमा करना होगा। इस बीमा योजना में किसी भी तरह की दुर्घटना पर 2 लाख रुपए की राशि मिलती है। वहीं विकलांग होने की स्थिति में भी 2 लाख रुपए की राशि मिलती है।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना 1 साल के लिए वैध रहती है, इसे हर साल रिन्यू कराना पड़ता है। योजना के तहत आंशिक तौर पर अपंग होने पर 1 लाख रुपए की बीमा राशि दी जाती है।
* जरूरी दस्तावेज
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का हिस्सा बनने के लिए आपने पास कुछ जरूरी दस्तावेज होने चाहिए। सबसे पहले आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए, इसके बाद उस आधार कार्ड को बैंक खाते से जोड़ना जरूरी है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको 1 जून से पहले प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का फॉर्म भरकर बैंक में देना होगा। इतनी प्रक्रियाओं के बाद आप प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ उठा सकते हैं।
* सुरक्षा बीमा योजना का फॉर्म
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ उठाने के लिए 1 जून से पहले आवेदक हर हाल में फॉर्म सही और स्पष्ट तरीके से निर्देशित दस्तावेजों के साथ बैंक में जमा करना होगा। फॉर्म भरने के बाद बैंक स्वयं ही आपके खाते से 12 रुपए की राशि काट लेगा। वहीं अगर बीमाधारक 2 से 4 वर्ष तक का लंबा कवरेज चाहता है तो उस स्थिति में बैंक निर्धारित राशि को काट लेता है।
Post a Comment