प्रधानमंत्री जनधन योजना
• योजना के बारे में
गांव के और गरीब लोगों को बैंक से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री जनधन योजना शुरू की गई थी। भ्रष्टाचार रोकने और लाभार्थियों का सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे देने के उद्देश्य से यह योजना 28 अगस्त 2014 को शुरू की गई थी। जीरो बैलेंस पर खुलने वाले इस खाते में लोगों को एक लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा कवर दिया जाता है। इस योजना के अंतर्गत 30,000 रुपए का जीवन बीमा पॉलिसी धारक की मौत होने पर उसके नॉमिनी को दिया जाता है।
• कौन खोल सकता है खाता
देश का कोई भी नागरिक जन धन योजना के तहत बैंकों में अपना खाता खुलवा सकता है। इस योजना के तहत 10 साल से छोटे बच्चे का खाता भी खोला जा सकता है। जिस के पास भी सरकारी अधिकारी द्वारा सत्यापित आइडेंटिटी प्रूफ है वह खाता खोल सकता है।
• योजना के विशेष लाभ
1. जमा राशि पर ब्याज ।
2. एक लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर।
3. कोई न्यूनतम शेष राशि जरूरी नहीं।
4. प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत 30,000 रुपये का जीवन बीमा लाभार्थी को उसकी मृत्यु पर सामान्य शर्तों की . कोई न्यूनतम शेष राशि जरूरी नहीं।
4. प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत 30,000 रुपये का जीवन बीमा लाभार्थी को उसकी मृत्यु पर सामान्य शर्तों की प्रतिपूर्ति पर देय होगा।
5. सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को इन खातों में सीधे लाभ मिलेगा।
6. 6 माह तक इन खातों के संतोषजनक परिचालन के बाद ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाएगी।
7. प्रति परिवार, खासकर परिवार की स्त्री के लिए सिर्फ एक खाते में 5,000/- रुपए तक की ओवरड्राफ्ट की सुविधा उपलब्ध है।
8. इस जन धन खाते में पैसे निकालने, जमा करना, फंड ट्रांसफर करना, मोबाइल बैंकिंग की सुविधा सब फ्री है।
• जरुरी डॉक्युमेंट्स
यदि आधार कार्ड/आधार संख्या उपलब्ध है तो कोई अन्य दस्तावेज आवश्यक नहीं है।
यदि अड्रेस बदल गया है तो वर्तमान अड्रेस का प्रूफ
यदि आधार कार्ड उपलब्ध नहीं है तो निम्नलिखित सरकारी रूप से वैध दस्तावेजों (ओवीडी) में से किसी एक की आवश्यकता होगी: -
मतदाता पहचान पत्र
ड्राइविंग लाइसेंस
पैन कार्ड
पासपोर्ट
नरेगा कार्ड
यदि इन दस्तावेजों में आपका पता भी मौजूद है तो वह पहचान तथा पते का प्रमाण दोनों का कार्य कर सकता है।
Post a Comment